अंबेडकरनगर, उत्तर प्रदेश : अंबेडकरनगर जिले में आज कुल 7 नए करो ना पॉजिटिव केस पाए गए इनमें 3 कटेहरी ब्लाक मोहम्मद नियाज मोहम्मद इस्लाम दिलीप नारायण एक भीटी कुलदीप अकबरपुर में दो भुनेश्वर देवी व सपना देवी भियांव में एक बृजेश पाए गए
जिले में कुल मरीजों की संख्या करो ना पॉजिटिव अब 28 हो गई है ।
जिले में कुल मरीजों की संख्या करो ना पॉजिटिव अब 28 हो गई है ।
कोरोना का कहर दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है, मरीजों में इजाफा हो रहा है । अंबेडकर नगर मे कोरोना संक्रमण की संख्या तेजी से बढ़ रही है । जैसे - जैसे प्रवासी मजदूर अपने घरो को जा रहे है वैसे ही कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है ।
लोग quarantine होने के बजाय सीधा अपने घरों को प्रस्थान कर रहे हैं जिससे वह अपने साथ-साथ घर वालों को भी परेशानी में डाल रहे हैं क्यौंकि अगर आने वाला व्यक्ति जाँच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो अगर वह घर में रह रहा था तो इससे पूरे परिवार को कोरोना हो जायेगा, परिवार के सभी सदस्य कोरोना से संक्रमित हो जायेंगे और कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढोतरी होगी।
कोरोना से बचाव
कोरोना से बचने का कई तरीका है --
1. बार-बार अपने हाथों को सेनिटाइज़र से धुलें ।
2. घर से बाहर ना निकलें, अगर बहुत जरुरी हो तभी घर से बाहर निकलने ।
3. यदि घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क पहनकर निकलें ।
4. किसी भी व्यक्ति के पास में या सम्पर्क में ना आएं जादा से जादा दुरी बनाएं, कम से कम एक मीटर दूर रहें ।
5. किसी भी बाहरी व्यक्ति, जो कही और से आया है उसे अपने घर न आनें दे उससे जादा से जादा दुरी बनाये रखें कम से कम 14 दिन तक ।
अगर हम इन सब बातों का ध्यान रखते हैं तो हम कोरोना से safe
रह सकते हैं तथा अपने घर और परिवार को भी safe रख सकते हैं ।
लोग quarantine होने के बजाय सीधा अपने घरों को प्रस्थान कर रहे हैं जिससे वह अपने साथ-साथ घर वालों को भी परेशानी में डाल रहे हैं क्यौंकि अगर आने वाला व्यक्ति जाँच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो अगर वह घर में रह रहा था तो इससे पूरे परिवार को कोरोना हो जायेगा, परिवार के सभी सदस्य कोरोना से संक्रमित हो जायेंगे और कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढोतरी होगी।
कोरोना से बचाव
कोरोना से बचने का कई तरीका है --
1. बार-बार अपने हाथों को सेनिटाइज़र से धुलें ।
2. घर से बाहर ना निकलें, अगर बहुत जरुरी हो तभी घर से बाहर निकलने ।
3. यदि घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क पहनकर निकलें ।
4. किसी भी व्यक्ति के पास में या सम्पर्क में ना आएं जादा से जादा दुरी बनाएं, कम से कम एक मीटर दूर रहें ।
5. किसी भी बाहरी व्यक्ति, जो कही और से आया है उसे अपने घर न आनें दे उससे जादा से जादा दुरी बनाये रखें कम से कम 14 दिन तक ।
अगर हम इन सब बातों का ध्यान रखते हैं तो हम कोरोना से safe
रह सकते हैं तथा अपने घर और परिवार को भी safe रख सकते हैं ।