भारत सरकर ने टिकटॉक, यूसी ब्राऊजर समेत 59 मोबाइल ऐप्प [ चीनी ऐप्प] पर लगाया प्रतिबंध, भारत और चीन की सैन्य लड़ाई का असर अब धीरे- धीरे डिजिटल रुप से भी दिखायी देने लगा है । पूरे भारत मे चाईनीज सामानो का जम कर विरोध हो रहा है लोग चीन के समान को खरिदना ही बंद कर दिये हैं । पूरा भारत चीन और चीन के बने सामान के जम कर विरोध कर रहा है । इसी बीच ये लड़ाई मोबाइल ऐप्प तक पहुँच गयी है।
मैं आपको को उन 59 मोबाइल ऐप्पस का फोटो नीचे दे रहा हू आप देख सकते है उन 59 banned मोबाइल ऐप्प का लिस्ट जो भारत मे बैन हुई हैं
भारत सरकर ने टिकटॉक, यूसी ब्राऊजर समेत 59 मोबाइल ऐप्प [ चीनी ऐप्प] पर लगाया प्रतिबंध
आप सभी से अनुरोध है कि इस बात को गम्भीरता से ले और सभी चीनी ऐप्प का बहिस्कार करे ।
माना जा रहा है कि ये चाईनीस ऐप्प हमारे मोबाइल के डाटा को चोरी करते हैं और ये सारा डाटा चीन मे भेजती हैं जिससे चीन अपने देश मे बैठे-बैठे भारत ही नही बल्कि सारे देशों पर नजर रखता है । और इससे यह जानता है कि किस देश मे क्या सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है या फिर क्या सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।
और फिर वह उसी पर जोर देता है जो चीज जिस देश मे सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है । चाहे वह कोई वस्तु हो या मोबाइल हो या ऐप्प हो या कुछ भी जो चीज जिस देश को जरूरत है चीन उन्ही चीजों को बनाना सुरु कर देता है और सभी देशों को निर्यात करता है। जिससे चीन अर्थिक रुप से मजबूत होता जा रहा है ।
आज वो समय आ गया है की हम खुल कर चीन के सामानों और उसके ऐप्प का विरोध करें और संकल्प करें की हम सभी चीनी ऐप्प को अपने मोबाइल से हटा देंगे ( uninstall कर देंगे ) । और कभी भी चीन ऐप्प का इस्तेमाल नही करेंगे ।
जितने भी ऐप्प (59) बैन हुए है इन सभी ऐप्प के द्वारा हमारा पर्सनल डाटा चीन तक पहुँचता था कोई भी सिक्योर नही था। ये सभी ऐप्प भारत से काफी अच्छी खासी कमाई करते थे अरबों रुपयों की कमाई थी एक दिन की।
तो आप सोच सकते है की हमारे देश का पैसा दुसरे देश चीन मे जा रहा था। और हम लोग पागलों की तरह चीनी ऐप्प का इस्तेमाल करते है बिना कुछ सोचे समझे और अपना सारा डाटा फोटो, वीडियो, ओडियो और बैंक डिटेल जो भी आपके मोबाइल मे है सभी बड़ी आसानी से उसे दे देते हैं । बिना सोचे समझे सभी permission allow कर देते हैं ।
आज सभी देश जिन उचाईयों को छू रहे हैं या जितना स्मार्ट होते जा रहे हैं उतना ही हमारे लिये नुक्सान या हानिकारक होता जा रहा है
तो दोस्तों ज्यादा से ज्यादा ऐप्प से बचें permission सोच समझ कर allow करें और चीनी ऐप्प को निकल फेकों अपने फ़ोन से।
तो अगर आप सभी को लेख अच्छा लगे तो पोस्ट को शेयर करें ताकि सभी को ये जानकारी जल्द से जल्द मिल जाये और सब जागरुक हो जाये और इस दुनिया से बच सकें ।
धन्यवाद..........
मैं आपको को उन 59 मोबाइल ऐप्पस का फोटो नीचे दे रहा हू आप देख सकते है उन 59 banned मोबाइल ऐप्प का लिस्ट जो भारत मे बैन हुई हैं
![]() |
आप सभी से अनुरोध है कि इस बात को गम्भीरता से ले और सभी चीनी ऐप्प का बहिस्कार करे ।
माना जा रहा है कि ये चाईनीस ऐप्प हमारे मोबाइल के डाटा को चोरी करते हैं और ये सारा डाटा चीन मे भेजती हैं जिससे चीन अपने देश मे बैठे-बैठे भारत ही नही बल्कि सारे देशों पर नजर रखता है । और इससे यह जानता है कि किस देश मे क्या सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है या फिर क्या सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।
और फिर वह उसी पर जोर देता है जो चीज जिस देश मे सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है । चाहे वह कोई वस्तु हो या मोबाइल हो या ऐप्प हो या कुछ भी जो चीज जिस देश को जरूरत है चीन उन्ही चीजों को बनाना सुरु कर देता है और सभी देशों को निर्यात करता है। जिससे चीन अर्थिक रुप से मजबूत होता जा रहा है ।
आज वो समय आ गया है की हम खुल कर चीन के सामानों और उसके ऐप्प का विरोध करें और संकल्प करें की हम सभी चीनी ऐप्प को अपने मोबाइल से हटा देंगे ( uninstall कर देंगे ) । और कभी भी चीन ऐप्प का इस्तेमाल नही करेंगे ।
ऐप्प से डाटा चोरी
आज कल ऐप्प के द्वारा किसी का भी डाटा चोरी करना एक आम बात हो गयी है अगर आप स्मार्ट्फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं तो यानी कि आपका कोई भी डाटा सेफ़ नही है । आज कल डाटा चोरी लोगो को लुभा कर भी किया जा रहा है जैसे आपके पास कोई मैसेज आता होगा की आप 1 लाख जीत गये है बस आपको इस लिंक पर क्लिक करना है कुछ बेसिक से डिटेल भरना है जिसके बाद आप इस 1 लाख रुपये को क्लेम कर सकते हैं और जैसे आप डिटेल भरते हैं आपका अकाउंट से पैसा गायब हो जाता है ।सावधानी
- किसी भी लिंक पर क्लिक न करें
- ऐप्प प्ले स्टोर से डाउनलोड करें कोई भी ऐप्प हो
- किसी को भी अपनी डिटेल ना दें
- जादा से ज्यादा ऐप्प से दूर रहें
- काम के ऐप्प को ही डाउनलोड करें अन्यथा न करें
- चीनी ऐप्प का कम से कम इस्तेमाल करें
जितने भी ऐप्प (59) बैन हुए है इन सभी ऐप्प के द्वारा हमारा पर्सनल डाटा चीन तक पहुँचता था कोई भी सिक्योर नही था। ये सभी ऐप्प भारत से काफी अच्छी खासी कमाई करते थे अरबों रुपयों की कमाई थी एक दिन की।
तो आप सोच सकते है की हमारे देश का पैसा दुसरे देश चीन मे जा रहा था। और हम लोग पागलों की तरह चीनी ऐप्प का इस्तेमाल करते है बिना कुछ सोचे समझे और अपना सारा डाटा फोटो, वीडियो, ओडियो और बैंक डिटेल जो भी आपके मोबाइल मे है सभी बड़ी आसानी से उसे दे देते हैं । बिना सोचे समझे सभी permission allow कर देते हैं ।
आज सभी देश जिन उचाईयों को छू रहे हैं या जितना स्मार्ट होते जा रहे हैं उतना ही हमारे लिये नुक्सान या हानिकारक होता जा रहा है
तो दोस्तों ज्यादा से ज्यादा ऐप्प से बचें permission सोच समझ कर allow करें और चीनी ऐप्प को निकल फेकों अपने फ़ोन से।
तो अगर आप सभी को लेख अच्छा लगे तो पोस्ट को शेयर करें ताकि सभी को ये जानकारी जल्द से जल्द मिल जाये और सब जागरुक हो जाये और इस दुनिया से बच सकें ।
धन्यवाद..........
No comments:
Post a comment