रेलवे ने सबसे ज्यादा दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर 267, शकूर बस्ती और सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर 50-50 कोच खड़े किए गए हैं। इनके जरिए दिल्ली को 8 हजार से ज्यादा बेड मिलेंगे।
देश में मरने वालों की संख्या 11 हजार 922 हुई, मंगलवार को मौत का आंकड़ा 2004 बढ़ा, मरीजों की संख्या हमारे देश मे लगातार तेजी से बड़ रहा है यह रुकने का नाम ही नही ले रहा है । इसी को ध्यान मे रखते हुए रेलवे ने बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया है ।
रेलवे ने बताया कि दिल्ली में 503, यूपी में 372, तेलंगाना में 60, आंध्रप्रदेश में 60, एमपी में 5 आइसोलेशन कोच तैनात किए गए
News24 Updatees
नई दिल्ली : देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 54 हजार 940 हो गई है। इस बीच, रेलवे ने बुधवार को बताया कि उसने देश भर में अब तक 960 कोविड आइसोलेशन कोच तैनात किए हैं। इनमें दिल्ली में 503, उत्तर प्रदेश में 372, तेलंगाना में 60, आंध्र प्रदेश में 60, मध्य प्रदेश में पांच शामिल हैं। रेलवे ने बताया कि दिल्ली को 503 आइसोलेशन कोच दिए गए हैं। आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर 267, शकूर बस्ती और सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर 50-50 कोच खड़े किए गए हैं। बाकी अन्य सभी की जानकारी अभी नहीं दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि इन कोच से राजधानी को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 8 हजार बेड का इंतजाम हो जाएगा।
इससे पहले देश में मंगलवार को 11 हजार 96 मरीज बढ़ गए। यह लगातार सातवां दिन है , जब संक्रमितों की संख्या 10 हजार से ज्यादा बढ़ी। देश में मंगलवार को मौत का आंकड़ा भी 11 हजार 921 पर पहुंच गया। कल इस आंकड़े में 2004 मौतें जुड़ीं।दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 93 लोगों ने दम तोड़ा। वहीं, पिछले दिनों हुई 344 मौतों की भी डेथ ऑडिट कमेटी ने कोरोना से होने की पुष्टि की है। इसके साथ ही एक दिन में 437 मौतें रिपोर्ट में जुड़ने के साथ ही राजधानी में मौत की संख्या 1837 हो गई। दिल्ली गुजरात को पीछे छोड़कर देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
5 दिन, जब सबसे ज्यादा मामले सामने आए
तारीख केस
- 13 जून 12031
- 14 जून 11374
- 12 जून 11314
- 11 जून 11128
- 17 जून 11090
कोरोना अपडेट्स
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को अपने आंकड़े जारी किए। पिछले 24 घंटे में 10 हजार 974 मामले सामने आए और 2 हजार 3 लोगों की मौत हुई। इसके बाद देश भर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3 लाखा 54 हजार 65 हो गई। इनमें 1 लाख 55 हजार 227 एक्टिव मामले हैं। वहीं, 1 लाख 86 हजार 935 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 11 हजार 903 लोगों की मौत हो चुकी है।
नगालैंड में बुधवार को दो नए पॉजिटिव मिले। यहां अब तक 78 एक्टिव केस और 103 मरीज ठीक हो चुके हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र से कहा कि वह राज्यों को कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स की सैलरी देने के निर्देश जारी करे। शीर्ष अदालत ने कहा कि केंद्र डॉक्टर्स की सैलरी के भुगतान पर चार हफ्ते के अंदर एक एक रिपोर्ट बनाए। कोर्ट ने यह भी कहा कि डॉक्टर और हेल्थकेयर वर्कर्स क्वारैंटाइन सेंटर में मरीजों के इलाज से इनकार नहीं कर सकते।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन का कोरोना टेस्ट आज फिर होगा। मंगलवार को हुए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। सतेंद्र को सोमवार शाम को तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत के बाद राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया था।
5 राज्यों का हाल जो कोरोना से सबसे जादा प्रभावित हैं
बिहार : बिहार में पिछले 24 घंटे में 158 संक्रमित मिले। इसके साथ मरीजों की संख्या 6810 हो गई। वहीं, अब तक 42 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक एक लाख 27 हजार 86 सैंपल की जांच हुई है। इसके अलावा, 4226 मरीज ठीक हुए हैं।
राजस्थान : राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 122 नए मामले सामने आए। इनमें भरतपुर में 28, पाली में 25, चूरू में 16, जयपुर और झुंझुनू में 14-14, नागौर में 13, सिरोही में 3, अजमेर और अलवर में 2-2, दौसा, डूंगरपुर और झालावाड़ में 1-1 संक्रमित मिला। दूसरे राज्य से आए 2 व्यक्ति भी पॉजिटिव मिले। राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13338 पहुंच गया है। वहीं, जयपुर में एक मरीज ने दम तोड़ दिया। इसके साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 309 हो गई।
महाराष्ट्र : राज्य में 24 घंटों मेंकोरोना से 81 मौतें हुईं। वहीं, पिछली 1328 मौतों को कोरोना से हुई मौतों में शामिल किया। अब राज्य में कुल 5537 मौतें हो चुकी हैं।इसी के साथ मृत्यु दर बढ़कर 3.35% हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजप नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आखिर सच सामने आ गया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीने में मरने वालों की सही संख्या छिपाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
मुंबई के रेड जोन में सरकार ने टेस्टिंग बढ़ा दी है। शहर में मंगलवार को 935 केस सामने आए।
उत्तर प्रदेश : राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 516 नए मरीज सामने आए।रिकवरी रेट 61% तकपहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि आशा वर्कर्स ने अभी तक 16 लाख 75 हजार 579 प्रवासी श्रमिकों का सर्वे किया।इनमें 1463 में कोरोना बीमारी के लक्षण मिले हैं। प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 13 हजार 966 सैंपलों की टेस्टिंग की गई।
यह तस्वीर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन की है। यहां के वेटिंग रूम में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे।
मध्यप्रदेश : भोपाल में बुधवार को 51 मामले सामने आए। बुधवार को मंत्रालय (वल्लभ भवन) में ऊर्जा विभाग में अटैच कंसलटेंसी के एक कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद बाहरी व्यक्ति की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। अब बिल्डिंग को सील कर सैनिटाइज किया जाएगा।उधर, हमीदिया अस्पताल में भर्ती कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।
No comments:
Post a comment